गुरुवार, 10 जून 2010 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

भीग जाती थी तेरी आँखें...!!!


भीग जाती थी तेरी आँखें, मुझे याद करके ,
तब क्यों देखा !तुमने मुझे जी भर के

जब सामने थी तो ,टिक सकी ये मुझ पर ,
अब क्यूँ करती हैं शिकवा, ये रह -रह करके

इनकी उल्फत का कोई ,सानी है इस जहाँ में ,
बसाये रखती हैं ये यादें ,अपने में मर करके

कौन समझे इन आँखों की, दीवानगी को ''कमलेश ''
भीगने
की अदा अता की, खुदा ने इनको जी भर के

8 comments:

Unknown ने कहा…

सुन्दर रचना है जी

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

waah kya ankho ki ada paish ki hai.kaabile tareef hai.

apki gazel kal 11/6/10 ke charcha manch k liye select ki gayi hai.

http://charchamanch.blogspot.com/

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बहुत सुन्दर गज़ल लिखी आप्ने ॥

दिलीप ने कहा…

waah sundar gazal...

Jandunia ने कहा…

इस पोस्ट के लिेए साधुवाद

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

सुन्दर रचना...

वाणी गीत ने कहा…

कौन समझे आँखों की इस दीवानगी को ...
वाह ...बहुत सुन्दर ....!!

vandana gupta ने कहा…

्वाह्………बहुत सुन्दर्।