सवाल ??? लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सवाल ??? लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

दिल्ली में हुई दुखदायी एवम शर्मनाक घटना का विक्षोभ.....??!!!!!

 अब क्या लिखें !! हम   इस पर  ,लेखनी भी शर्माती है ,
कुकृत्य  करने वालों की श्रेणी , पुरुष ?वर्ग में आती है , 

कानून देश का और समाज,  कब तक इसमें अक्षम होगा,
अपनी घर की अस्मिता  बचाने में देश कब सक्षम होगा .
अब इसका कोई  उपाय  करो जहाँ बाड़  खेत को खाती है ............[1]

मानवता इस कलंक को कब तक सर पर  ढोएगी ,
जब भी होगी इसकी बात कहीं ,फूट-फूट कर रोएगी ,
वो कैसा अभागा दिन था ,रह -रह कर व्यथा सताती है ........[2]

कैसी  सुरक्षा ?  कैसी व्यवस्था !सब ओर स्याह  बवंडर है ,
 ये घटना  वहीँ घटती   है जहाँ महान ''लोकतंत्र''का मन्दिर है ,
जहाँ 'न्याय की देवी ''भी  नव पाठ[संसोधन]  पढने जाती है .......[3]

'कमलेश'   जहाँ सम्मान नहीं ,देवी, वात्श्लय  स्वरूपा  नारी का ,
धिक्कार है उन  पिशाचों  को  ,  इस  जग की मानवता सारी का .
 हज़ारों हज़ार  फांसियां  दो  इनको ,जहाँ एक बार चढ़ाई जाती है .......[4] 






सोमवार, 20 जुलाई 2009 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

बोलो ..?बेटा आख़िर क्या करे ..!!?


कल की अख़बार की खबर पर नजर पड़ी तो ,अनायास ही यह मन में प्रश्न ?आया की इस स्थिति में कोई भी बेटा क्या करे ? जब उसके सामने यह सवाल हो की वह ,अपनी माँ और बीबी में किसका चुनाव करे ,उसकी मजबूरी की वह ना तो, माँ को छोड़ सकता है ,ना बीबी को ,तो इस का क्या हल होगा ?उस व्यक्ति ने रोज २ के झगड़ो से तंग आ कर माँ और बीबी का कत्ल करके खुद भी इस दुनिया से चला गया !,इस घटना का जिक्र इस लिए कर रहा हूँ ,क्योंकि कुछ लोगों को लगेगा की उसको यह करना चाहिए था ,यह नहीं ये ????पर उस इन्सान की हालत मानसिक कष्ट के बारे में सोच कर देखा जाये कि ? किसी हद तक वह क्या करता ,क्या?क्या वह सही था !जो उसने किया, या उसको यह नहीं करना चाहिए था ?बाद में उसे मानसिक रोगी करार दे दिया गया ,यह कौन सी नई बात हुई ?मन को जब घर में सकून ही नहीं मिलेगा तो एक बेटा ,पति , यही करेगा ,अगर आप को लगता है इस का कोई और भी समाधान है ?तो रोज2 की लडाइयों से तंग आये लोग कोई अच्छा रास्ता जिंदगी का चुन सकेंगे ,और बेटे ,पति कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे ,जिससे एक जीवनदीप बुझ जाये !!और बचे हुई जिंदगियां तबाह होने से बच जायें ??सोचो आप सभी ..!!!!