कौन कहता है ..............मै इन्सान नहीं हूँ ..!!
कौन कहता है ........मै इन्सान नहीं हूँ ,
हरकतें तो वही हैं ,मतलब भगवान नहीं हूँ ॥
मन में सब दुनियावी इच्छओं का ढेर लगा है ,
सब है फिर भी मुझको भी, ९९ का फेर लगा है ॥
मन की सारी चिंताएं बिलकुल, सबके जैसी हैं ,
मेरी हैं सबसे अलग, तुम्हारी बताना कैसी है ॥
हम तो सबका भला मांगते, ऐसा मन कहता है ,
पर हमेशा अपने भले की ,दुआ ये मन करता है ॥
हूँ इन्सान पर कहता हूँ'' मै बेईमान नही हूँ '',
अगर यह सच है, तो लगता है ''इन्सान नही हूँ ॥
सारी खूबियाँ जब मुझमे है ,तो इसमें क्या है शक ॥?
''कमलेश'' भजो भगवान को , इन्सान बनने तक ॥
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 comments:
कौन कहता है मै इन्सान नही हू। अपने अपने हाथ उठालो, अरे लिस्ट तो बङी लम्बी है ।
आप सचमुच इन्सान हैं कमलेश भाई - तभी तो ये भाव उभरकर आये।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
इंसान की पहचान इंसानियत से ही है
सुन्दर रचना
waah bahut khoob...
मन में सब दुनियावी इच्छओं का ढेर लगा है ,
सब है फिर भी मुझको भी, ९९ का फेर लगा है
-क्या बात है, बहुत खूब!!
आपने हमेशा की तरह लाजवाब कर दिया...
"हूँ इन्सान पर कहता हूँ'' मै बेईमान नही हूँ '',
अगर यह सच है, तो लगता है ''इन्सान नही हूँ ॥"
bilkulsahi baat hai ji...shaandar.
kunwar ji,
एक टिप्पणी भेजें