वजह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वजह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 9 नवंबर 2009 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

जिन्दगी चलती....???

जिन्दगी चलती जा रही, किस ओर है ,

मिलन इस छोर पर ,बिछुड़ना उस ओर है


सिमट जाएँगी यादें ,जहन में कहीं ,

पूछेगी जिन्दगी, ये कौन सा मोड़ है


खुश हो लेंगे हम ,मिले थे कभी ,

उन खुशनुमा लम्हों का , अहसास बेजोड़ है


क्यूँ सोचते हैं ,जुदा हो जायेंगे हम ,

क्या डोर अपने प्यार की ,इतनी कमजोर है


'
कमलेश' निभा लो जब तलक ,निभे दोस्ती ,

जिंदगी जीने की वजह ,तो कुछ और है