इक-इक कतरे का हिसाब चाहिए ...!!!
अपने लहू के इक -इक कतरे का हिसाब चाहिए !
फंदे पर लटकते 'अफज़ल'और'कसाब'चाहिए!
जिनका बहा है खून जरा ,उनके दिल से पूछिए ,
जो देखा था आँखों ने वो , सुंदर सा ख्वाब चाहिए !
कितनी गैरत बाकि है इस देश में ,गैरों के लिये ,
क्यों ? ये मेहमान नवाजी इनकी .जवाब चाहिए !
जिंदगियोंमें जो अँधेरा किया, इन जालिमों ने ,
इनमे रोशनी भरने को, हजारों महताब चाहिए !
इनकी जड़ों को काट दो ,जहाँ से ये निकलती है ,
उन शहीदों की आत्माओं को, भी इंसाफ चाहिए !
दिल रोता है देख कर अपने, देश के कानूनों को ,
आतंकियों के लिये कानून बिलकुल सख्त और साफ चाहिए !
'कमलेश 'क्या हो गया है इस देश के कर्णधारों को ,
हमे वोटों और लाशों की गिनती का इनसे हिसाब चाहिए !!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
6 comments:
फंदे पर लटकते 'अजमल 'और 'कसाब'चाहिए!
बहुत बढ़िया जोश भरी रचना है ! अब तो बिलकुल देश की जनता को हिसाब चाहिए ...
सही लिखा है आपने , अजमल और कसाब चाहिए ।
aankh kholne aur jhakkhorne wali rachna...
आपकीरचना बहुत सामयिक है!
मातृ-दिवस पर
ममतामयी माँ को प्रणाम तथा कोटि-कोटि नमन!
सामयिकता से लबरेज रचना, मन को छू गयी, बधाई।
कौन हो सकता है चर्चित ब्लॉगर?
पत्नियों को मिले नार्को टेस्ट का अधिकार?
एक टिप्पणी भेजें