सोमवार, 5 अप्रैल 2010 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

अपना प्यारा हिदुस्तान ..!!कमलेश वर्मा


तिरछी नजर से देखे ,किसकी? हिम्मत हिंदुस्तान को ,
मिनटों में धुल चटा देंगे ,उस पाजी शैतान को

हमदर्दी का रुख को समझो , हमारी कमजोरी है ,
जब-जब किसी ने गलती ,उसकी बांह मरोड़ी है

उन्नति के शिखर पर चढ़ते रहना ,इस देश का जनून है ,
देश के हर रग-रग में दौड़े ,देश भक्तों का खून है

जब-जब-देश पर आन पड़ी ,दी क़ुरबानी वीरों ने ,
कभी जौहर दिखाए तीरों ने ,कभी तेज शमशीरों ने

छुप -छुप के वार करें फिर भी, देश मेरा खामोश हैं ,
एक बार में होगा सफाया ,पास हमारे ''ब्रह्मोश ''है

चाहे जितना जोर लगा ले ,पाक नापाक और बेईमान ,
इससे ज्यादा प्रबल होगा ,अपना प्यारा ''हिंदुस्तान जय हिंद

4 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अपना भारत सबसे न्यारा!
इसीलिए प्राणों से प्यारा!!

Udan Tashtari ने कहा…

ये बात!! वाह...छा गये महाराज!! दिल जीत लिया.

Dr. C S Changeriya ने कहा…

चाहे जितना जोर लगा ले ,पाक नापाक और बेईमान ,
इससे ज्यादा प्रबल होगा ,अपना प्यारा ''हिंदुस्तान ॥ जय हिंद


JAI HIND

shekhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/

Dr. C S Changeriya ने कहा…

WOW!!!!!!!!!!!!


BAHUT KHUB

shekhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/