शनिवार, 18 जुलाई 2009 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

चण्डीगढ़ ,में एक अजूबा जो कुछ लोगों को पता ...

आज मै आप लोगों के साथ एक ऐसी सच्चाई जो अख़बारों में भी छपी थी ,बांटना कहता हूँ ,क्या आप किसी शहर के गटर के ढक्कन को देख कर उस शहर के बारे जान सकते हो ,हाँ जनाब आपका यह ‘शहर है ब्यूटीफुल सीटी चंडीगढ़ ; जीसके गटर पर लगे ढक्कनों पर इस शहर का पूरा नक्सा सेक्टर समेत उभरा गया है ,यह आम सा दीखने वाला गटर का ढक्कन एक तरह से डायरेक्टरी का काम करता है ,इस सहर में एक मात्र मनुश्य दुवारा बनायीं गयी ‘सुखना झील ‘भी इस गट्टर के ढक्कनों पर साफ नजर आती है ,है न मजेदार खबर …कभी चंडीगढ़ आओ तो इस चीज का जरूर ध्यान में रखना ,,,जय भारत