Pages

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

जहां थे गुलमोहर....‼️🇮🇳

जहां थे गुलमोहर,
अमलतास के फूल बिखरे।

उन राहों में ईंट-पत्थर 
बिछाए किसने?

जहां होती थी बात,
रंगों की पतंगों की!

उस अदब के आसमां में
शोले जलाए किसने?

सबको हक़ है! बात
रखने की 'कमलेश' भारत में,

मगर  जोश भरे,हज़ूमों के
जज़्बात बरगलाए किसने?

कमलेश वर्मा💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके स्नेहपूर्ण शब्द मेरा मार्ग दर्शन करते हैं..