जीवन दूभर हो गया इस महंगाई में आज ,
पूरी स्पर्धा कर रहा आलू संग प्याज ।
किसी सब्जी कोहाथ लगाओ लगता है झटका ,
३ -४ किलो आलू प्याज में लगता २०० का फटका ॥
कैसे कोई गरीब झेलेगा महंगाई की मार ,
खुस हो कर आढ़ती कर रहा व्यापार ।
बरसात हुई पुणे में ,पंजाब में बढ़ गए दाम ,
तीन के तेरह जो करते यह उनका है काम ।
इस तरह की मंशा पर रोक लगानी होगी ,
गरीब के बच्चे के मुह की रोटी बचानी होगी ।
इच्छा शक्ति ,दृढ़ निश्चय से हो सकता ये काम ,
''कमलेश'' या तो इन्हे सरकार बचाए ,
या आ इन्हे बचाएं ,खुदा ,यीशु या राम ॥
4 comments:
बहुत बढिया सामयिक रचना है।बाधाई स्वीकारें।
BILKUL SAMSAAMYIK RACHANAA .....SACH HAI IS MAHANGAI SE NA JANE KITANE TARAH KE HINSAA JANM LE ......
BILKUL SAMASAAMYIK RACHANA .....MAHNGAI KI MAR NA JANE OUR KAI TARAH KI BURAAEE KO JANMA DE
वस्तुस्थिति तो यही है.
सामयिक रचना
एक टिप्पणी भेजें