क्यूँ तल्खियां यहां की दस्तूर बन रही हैं,
कुछ बस्तियां चमन की नासूर बन रही हैं।
कलियां क्यूँ बिखरी हैं राहों में
साथ कांटों के ये
बा-कसूर बन रही हैं।
कमलेश' हो ना हो कुछ असर
हैं फिज़ा की ताशीर में
कुछ अच्छी बुरी तस्वीर बन रही है।।
कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके स्नेहपूर्ण शब्द मेरा मार्ग दर्शन करते हैं..