क्यूँ ? मुझपे उसको यकीं आता नही ।
यूँ ही बेवज़ह कोई ,अश्क़ बहाता नहीं।।🌹
शब सारी गुजरी है ,इन गीली आँखों में।
क्या ? मेरा ख्वाब भी ,उसको सताता नहीं।।🌹
रूह जलती है उसकी, यादे तपिस में।
जिस्म जलता तो ,इतना रुलाता नहीं।।🌹
कमलेश'पहरे बिठा दूं ,यादों के महल में।
अब इधर कोई , आता जाता नहीं🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके स्नेहपूर्ण शब्द मेरा मार्ग दर्शन करते हैं..