Pages

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

जो बैठ न्याय की....।।।

जो बैठ न्याय की कुर्सी पर ,
मुंसिफ इंसाफ नहीं करते।।💐

जनता क्या उनको
ईश्वर/ख़ुदा भी माफ नहीं करते।।💐

निज़ाम बदल जाते हैं उनके
जो जनमत की
परवाह नहीं करते।।💐

यूँ नही डोल रही है ,कश्ती सागर में
भूकंपी झटकों को
अफवाह नही कहते।।💐

अन्तर्मन की गहराई में ,कुछ तो ढूंढो
होगा क्या भविष्य में
परवाह नहीं करते।।💐

गांठे खोलो, सुलझाओ ,जन गठबंधन की
आंगन की बातों को ,'
कमलेश' सरे राह नहीं करते।।💐

💐कमलेश वर्मा 'कमलेश,।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके स्नेहपूर्ण शब्द मेरा मार्ग दर्शन करते हैं..