गमें जुदाई का मुहब्बत में ,
जब अहसास होता है।
थे कितने कीमती वो
लम्हे,अहसास होता है।
जब सोचते हैं दिल से
तो वो आस पास होता है।
है समाज की बेड़ियां
लगी बन्दिशें ज़माने की,
पर ली है कसम हमने
मुहब्बत को निभाने की,
कमलेश' पाबंदियां तो
ज़माने की रिवायत है,
रिवायते-इश्क़ निभाने का
ये मौका ख़ास होता है।
@कमलेश वर्मा 'कमलेश'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके स्नेहपूर्ण शब्द मेरा मार्ग दर्शन करते हैं..