वाह क्या तरक्की की है ..??
पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को, आप लोगों ने टीवी पर प्रथम पुरस्कारों के लिए बार .२ मंच पर आते देखा होगा ,जो यहाँ नही रहते उन लोगों के लिए, अपने प्रदेश के शासक निकम्मे लग रहें होंगे, पर हकीकत यह है की ,जिस बात के लिए इन को यह इनाम दिए गए वह वास्तव में भारत की असली बात को रखते हैं ,क्योंकि जिस प्रदेश को देश का मुखिया कहा जाता था ,उसका कितना बुरा हाल है की आज कल गर्मी के मौसम में पंजाब के लोगों ने बिजली के १०-१० घंटे के कट देखें हैं ,न किसानो को मुफ्त में दी जाने वाली बिजली ही नही है, तो उन को भी यह खुश कर पाए ,और तो और अपने मुलाजिमों को पे देने क्र लिए कर्ज़ लेना पड़ रहा है ,यह उ.प। बिहार या अन्य प्रदेशों की, इनकी नजर मेंछोटे हुए भी उन्होंने अपने मुलाजिमो को सिक्स्थ पे कमीसन की रिपोर्ट लागू हो चुकी है यहाँ पर इतने दिनों बाद भी कुछ नही किया ,फ़िर भी एक है ,जब यहाँ किसी भी वर्ग को खुश न कर पाने के बाद भी ,इनको PRIZE मिल रहा है, तो अन्य राज्यों का हाल क्या होगा ॥ कहते हैं बड़ा होना एक बात है ,,बड़े बने रहना बहुत बड़ी बात है ,,,अब आप लोग ही अंदाजा लगायें जब इस प्रदेश का यह हाल है तो अन्य पिछडे प्रदेशों का क्या होगा ॥ ???
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 comments:
बिलकुल सही कहा आपने इस पोस्ट के लिये बधाइ के पात्र हैं शुभकामनायेम्
एक टिप्पणी भेजें