शनिवार, 19 दिसंबर 2009 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

जिन्दगी में न कभी ..!!!

जिन्दगी में न कभी ,इतने मजबूर हुए,
जबसे जनाब हमसे से दूर हुए ।

मिलता है इक पल सकूं दिल को ,

फकत तेरे इश्क में बदनाम जरूर हुए ।

उनको क्या पता ,अपनी मुहब्बत का ,

दर्दे -दिल की दवा ,जो मेरे हजूर हुए ।
हो जाएगी जख्मों की ,भरपाई ,
जिन जख्मों की वजह से मशहूर हुए .।

बस ऐसा न हो ,छोड़ दो बीच राह में ,

निभाना वादे जो हमको मंजूर हुए ।

''कमलेश'' इंतजार में जी लेना नही काफी ,

जब सपनों के टुकड़े भी चूर-चूर हुए ॥

4 comments:

M VERMA ने कहा…

हो जाएगी जख्मों की ,भरपाई ,
जिन जख्मों की वजह से मशहूर हुए .।
जख्म भी अक्सर मश्हूर कर देता है
बेहतरीन रचना

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

आपका ब्लाग बेहद खूबसूरत है..

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुन्दर भावों की अच्छी प्रस्तुति----।

कारवाँ ने कहा…

बहुत सुन्दर! बार बार पढने को मन करता है.