बुधवार, 16 सितंबर 2009 | By: कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹

मेरे हिन्दी ब्लॉग की पहली कमाई .?.!!!

आज मेरे ब्लॉग ने पहली कमाई की , डॉलर अथवा लगभग सौ रु .भले ही आप को कुछ कम लगे ,लेकिन यह बिल्कुल सत्य है ,यह सब मै इस लिये आप लोगों को बता रहा हूँ ,क्योंकि मेरे ब्लॉग पर आप को आज एक अंग्रेजी पोस्ट देख कुछ अजीब लगा होगालेकिन अब शायद हिन्दी ब्लोग्गर्स अच्छे दिन आने वाले हैं ,क्योंकि अगर इंग्लिश ब्लॉग के साथ - हमारी हिन्दी का मूल्य मिलता है, तो यह हिन्दी के विकास के राह का मील का पथर ही कहा जाएगा .वह तब जब इस ब्लॉग का कोई पेज रैंक नही है ,इस बात को सर्वथा सत्य माने ,और खोज करें कि यह कैसे होता हैपुराने वेब खिलाड़ी जानते हैं ,मै आप को शायद बाद में बता पाउँगा ,या ख़ुद ही सम्पर्क करेंगे ,कुछ इस समय टेक्निकल मजबूरी है ,। जय हिन्दी '

4 comments:

बेनामी ने कहा…

वाह!
बधाई

बी एस पाबला

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

पहली कमाई की बधाई जी!!

Gyan Darpan ने कहा…

कमाई हो या ना हो हम तो हिंदी में ही लिखेंगे जी ! अपने ब्लॉग से अंग्रेजी को दूर ही रखेंगे !

Udan Tashtari ने कहा…

चलो, हम भी इन्तजार करने में माहिर हैं.